CG WEATHER UPDATE
CG WEATHER UPDATERaj Express

CG WEATHER UPDATE: आंधी-बारिश से गिरा हाईटेंशन टावर, आज भी बरसेंगे बादल, तेज आंधी के आसार

CG WEATHER UPDATE: तेज आंधी की वजह से हाईटेंशन टावर गिर गया, जिससे ब्लैकआउट की स्थिति बनी। मौसम जानकारों के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ तेज आंधी चलने के आसार है।

CG WEATHER UPDATE: नौतपा लगने के साथ ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन तेज आंधी तूफान और बारिश (Strong Storm and Rain) होने से बिजली व्यवस्था बिगड़ गई। तेज आंधी की वजह से हाईटेंशन टावर (High Tension Tower) गिर गया जिससे पाली ब्लॉक (Pali Block) के कई गांव में ब्लैकआउट (Blackout) की स्थिति बनी। मौसम जानकारों के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ तेज आंधी (Thunderstorms) चलने के आसार है।

आंधी से टावर गिरा, विद्युत उपकरण खराब:

मदन के निकट मखुरा तालाब के पास हाईटेंशन टावर (High Tension Tower) आंधी तूफान के चलते गिर गया। जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए। कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा। बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन लाइन का यह टावर भिलाई केदामारा (Bhilai Kedamara) में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति होती है, इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है। तेज आंधी तूफान और अकाशी बिजली से लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई घरों के पंखे, कूलर, टीवी और अन्य विद्युत उपकरण खराब हो गये है।

आंधी से टावर गिरा
आंधी से टावर गिराRaj Express

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम :

छत्तीसगढ़ में सोमवार को भी एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। रायपुर और बस्तर संभाग के एक दो स्थानों में बारिश के आसार हैं। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना भी जताई है। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान धमतरी में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया रायगढ़ में 42.1, महासमुंद में 41.7, दंतेवाड़ा में 41.4, बीजापुर में 41.3 और राजनांदगांव में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

CG WEATHER UPDATE
CG Weather News: आज गरज चमक के साथ चलेगी तेज आंधी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com