10वीं- 12वीं के 912 छात्र फेल से हुए पास
10वीं- 12वीं के 912 छात्र फेल से हुए पासRaj Express

Chhattisgarh Board Revaluation: 10वीं- 12वीं के 912 छात्र फेल से हुए पास, अब मेरिट लिस्ट में भी होगा संशोधन

Chhattisgarh Board Revaluation: पुनर्मूल्यांकन के तहत दोबारा मूल्यांकन होने पर दसवीं में 547 और बाहरवीं में 365 छात्रों के परिणाम बदल गए।

Chhattisgarh Board Revaluation: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुनर्मूल्यांकन के नजीते जारी हो गए है। सीजी बोर्ड (Chhattisgarh Board) के जारी किये गए रिजल्ट के बाद पुनर्मूल्यांकन में 912 छात्र फेल से पास हुए है। रीवैल के बाद अब मेरिट लिस्ट में भी संशोधन होगा। पुरानी मेरिट सूची (Merit List) में नए छात्रों के नाम शामिल कर जल्द ही नई सूची जारी की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के बाद रिजल्ट से असंतुष्ट होने के बाद लगभग 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किए थे।

फेल से सीधे मेरिट लिस्ट में पहुंचे छात्र :

अप्रैल महीने बोर्ड के नतीजे जारी किए गए थे, जिसमें दसवीं में 75.05 प्रतिशत और बाहरवीं में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। घोषित रिजल्ट से दुःखी होने के बाद 10 हजार से ज्यादा पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन किए थे। पुनर्मूल्यांकन के तहत दोबारा मूल्यांकन होने पर दसवीं में 547 और बाहरवीं में 365 छात्रों के परिणाम बदल गए। पूरक और फेल की पात्रता वाले कई छात्र अब उत्तीर्ण घोषित किए गए है। इनमें से कई छात्र मेरिट लिस्ट में भी आये है।

पूरक परीक्षा में पास हुए छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में होंगे शामिल :

10वीं, 12वीं सीजी बोर्ड के रिजल्ट के टॉप-10 की अस्थाई मेरिट सूची भी जारी की गई थी। इसमें दसवीं में 48 और बाहरवीं में 30 छात्रों ने अच्छे नंबरों से पास होकर अपनी जगह बनाई थी। पूर्नमुल्यांकन और पुनर्गणना के बाद अब बोर्ड की ओर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि, पूर्नमुल्यांकन के बाद जिन छात्रों के अंक मेरिट सूची के अनुसार होंगे उन्हें भी सूची में शामिल किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com