Chhattisgarh Breaking Live News Update
Chhattisgarh Breaking Live News UpdateSyed Dabeer Hussain - RE

Chhattisgarh Breaking News LIVE : हम भगोड़े नहीं, डटकर सामना करते है : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Election Second Phase Voting : मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।

भिलाई। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भूपेश बघेल डरने वाला नहीं है। आपकी (हिमंत बिस्वा सरमा) तरह हम भगोड़े नहीं हैं हम लोग डटकर सामना करते हैं। अगर हमने कुछ गलत नहीं किया तो डरने का सवाल ही नहीं बनता भाजपा और केंद्र सरकार जो कुछ भी कर ले।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार Raj Express

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में भीषण आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
CG News: पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी के 'मूर्खों के सरदार' बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "उन्होंने जनता को मौखिक रूप से गाली दी है, हमारे नेता को मौखिक रूप से गाली दी है। पीएम मोदी इतने अहंकारी हो गए हैं कि वह अपने से आगे किसी को नहीं मानते हैं। ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का ये अहंकार कहां टिकेगा?”

प्रधानमंत्री मोदी के 'मूर्खों के सरदार' बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के 'मूर्खों के सरदार' बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पलटवारRaj Express

CM Bhupesh Baghel celebrates Bhai Dooj : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाई दूज का त्यौहार मनाया है। इस मौके पर सीएम को उनकी बहनों ने तिलक लगाया और सीएम बघेल ने अपनी बहनों को अपनी शक्ति बताया।

CM Bhupesh Baghel celebrates Bhai Dooj
CM Bhupesh Baghel celebrates Bhai DoojRaj Express

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर बिलासपुर में दौरे के दौरान कहा, ''कांग्रेस की पहचान वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार है. जहां भ्रष्टाचार है, वहां कांग्रेस की सरकार है अब जब वे राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो इतना गिर गए हैं'' नीचे और अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं... सीएम भूपेश बघेल ने कई घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं और 17 नवंबर को उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना होगा। इसके बाद वे जेल जाएंगे और अदालत में भी जवाब देना होगा।

Anurag Thakur in Bilaspur
Anurag Thakur in BilaspurRaj Express

JP Nadda Chhattisgarh Visit : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। इस दौरान जेपी नड्डा दो विधानसभा क्षेत्रों में आरंग में 1:30 और अंबिकापुर में 3:10 जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

CM Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Visit : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 3 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, सीएम बिस्वा दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार विधानसभा, दोपहर 1बजे बिलाईगढ़ विधानसभा और दोपहर 3 बजे सिहावा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।

Amit Shah Chhattisgarh Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे, इस दौरान वे तीन विधानसभा बेमेतरा के साजा विधानसभा में दोपहर 12 बजे, जांजगीर चांपा विधानसभा में 2 बजे और कोरबा में 3.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

Anurag Thakur Chhattisgarh Visit : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन नवागढ़ में 10:35, बेरला, बेमेतरा में 12:25 और वैशाली नगर में 1:50 जनसभा करेंगे इसके बाद वैशाली नगर में ही रोड शो करेंगे।

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit : राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 2 विधानसभा क्षेत्रों बेमेतरा में 1 बजे और बलौदाबाजार में 2:50 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Chhattisgarh Election Second Phase Voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम 5 बजे तक प्रचार-प्रसार थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।

Chhattisgarh Breaking Live News Update
Chhattisgarh Second Phase Election : आज थमेगा चुनाव प्रचार, 958 उम्मीदवारों में एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी शामिल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com