Raipur : भारत की जीत में शामिल हुए भूपेश बघेल
Raipur : भारत की जीत में शामिल हुए भूपेश बघेलSocial Media

Raipur : भारत की जीत में शामिल हुए भूपेश बघेल, भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित की गई। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मैच का आनंद उठाने स्टेडियम पहुंचे।

छत्तीसगढ़, भारत। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया था। खास बात यह थी कि, यह पहला मौका था, जब रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया है। इसके साथ ही अब भारत में कुल मिलाकर 50 इंटरनेशनल ODI स्टेडियम हो चुके हैं। यही नहीं यह स्टेडियम दुनिया में चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मैच का आनंद उठाने स्टेडियम पहुंचे और स्टैंड में बैठकर मैच का भरपूर आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने किया दर्शकों का अभिवादन :

आज भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टैंड्स में बैठ कर दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने वहां मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काफी बातचीत भी की। बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन हुआ। इस नए स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है।

भारत ने बनाई अजय बढ़त :

जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भारत ने दबदबा बनाते हुए 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 111 रन बनाते हुए मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में 24 जनवरी के दिन खेला जाना है।

भूपेश बघेल के साथ यह भी रहे वहां पर मौजूद :

बताते चलें कि इस खास वनडे मुकाबले को देखने के लिए कई वरिष्ठ नेता मैदान में मौजूद थे। जिसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व मंत्री शैलजा कुमारी, विधायक मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित होने की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा,

उत्साह देखने लायक था!🏏 छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग पहुँचे, अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने के लिए लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। स्टेडियम उत्साहवर्धन और उत्सव के स्वरों से गूंज रहा था। हमारी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।

भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com