Chhattisgarh-Mizoram Election Voting 2023
Chhattisgarh-Mizoram Election Voting 2023RE-Bhopal

Chhattisgarh-Mizoram Election Voting 2023 : छत्तीसगढ़ में 40 लाख और मिजोरम में 8 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान

Chhattisgarh-Mizoram Election Voting 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 20 विधानसभा सीटों पर 40 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर 8 लाख 50 हजार 285 मतदाता वोटिंग करेंगे।

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में 60 हज़ार जवानों की तैनाती की गई।

  • मिजोरम के संवेदनशील इलाकों में 3000 पुलिसकर्मी और 5400 सीआरपीएफ के जवान तैनात किये।

  • मिजोरम में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपल्स मूवमेंट के बीच।

Chhattisgarh-Mizoram Election Voting 2023 : छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मंगलवार 7 नवम्बर को मतदान होने है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 20 विधानसभा सीटों पर 40 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। वहीं मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर 8 लाख 50 हजार 285 मतदाता वोटिंग करेंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए 5304 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं, वहीं, 1276 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में पड़ने वाले पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। सीआरपीएफ और पुलिस के करीब 60 हज़ार जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस के तरफ से ड्रोन और हेलीकाप्टर से नक्सलियों के मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही है। बस्तर की पांच विधानसभा अतिसंवेदनशील मानी जाती हैं। ये मतदान केंद्र अंतागढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा हैं, जहां 149 मतदान केंद्रों पर पर कड़ी सुरक्षा के चाकचौबंद किया गया है।

मिजोरम के संवेदनशील इलाके अंतर्राजीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास करीब 30 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। पूरे राज्य और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर 3000 पुलिसकर्मी और 5400 सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गए हैं।

छत्तीसगढ़ के इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग

पहले चरण में 7 बजे से 3 बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों पर पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगाव,खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग होगी।

छत्तीसगढ़ के इन विधानसभा क्षेत्रों में 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की जाएगी मोहला - मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में वोट डाले जाएंगे।

मिजोरम की इन सीटों पर होगा मतदान

मिजोरम की कुल 40 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। ये सीटें हैं- हच्छेक, डंपा, मामित, तुइरियल, कोलासिब, सेरलुई, तुइवावल, चलफिल, तावी, आइजावल उत्तर-I, आइडावल उत्तर-II, आइडावल उत्तर-III, आइजावल पश्चिम-I, आइजावल पश्चिम-II, आइजावल पश्चिम-III, आइजावल पूर्व-I, आइजावल पूर्व-II, आइजावल दक्षिण-I, आइजावल दक्षिण-II, आइजावल दक्षिण-III, लेंगतेंग, तुईचांग, चंफाई उत्तर, चंफाई दक्षिण, पूर्वी तुईपुई, सेरछिप, तुईकम, हरंगतुर्जो, दक्षिणी तुईपुई, लुंगलेई उत्तरी, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई पूर्व, थोरंग, पश्चिमी तुईपुई, तुईचांग, लवंगतलाई पश्चिम, लवंगतलाई पूर्व, साईहा और पलक विधानसभा सीट हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यरूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सरकार बनाई थी, यहां लंबे समय से बीजेपी सत्ता में थी। वहीं, मिजोरम में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपल्स मूवमेंट के बीच है। एमएनएफ ने 2018 में 40 में से 26 और ZPM ने 8 सीटें जीती थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com