भिलाई विस को नई सौगात
भिलाई विस को नई सौगातSocial Media

भिलाई विस को नई सौगात- सीएम ने 33 करोड़ के विकास कार्याे का किया लोकार्पण

छत्तीसगढ़: CM बघेल ने तीन करोड़ 82 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को 33 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्याे की सौगात दी हैं। इनमें तीन करोड़ 82 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।

माल्यार्पण कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया साथ ही छत्तीसगढ़ का राज्य गीत गाकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगों से संवाद किया। साथ ही विकास कार्यों की जानकारी देते हुए लोगो को सम्बोधित किया।

इन कार्यों का किया लोकार्पण :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपार के मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात में भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 लाख रुपए के शेड निर्माण, 14 लाख 25 हजार रुपए के मंच निर्माण व लाइटिंग कार्य, 54 लाख रुपए के भवन निर्माण, दो करोड़ 20 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, 30 लाख रुपए के सड़क निर्माण तथा 24 लाख रुपए के गार्डन व बैडमिंटन कोर्ट्स का लोकार्पण किया।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, "मुख्यमंत्री bhupeshbaghel ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्रवासियों को 33 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें 3.82 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं"

उत्कृष्ट शिक्षा की ओर बढ़ते कदम : सीएम भूपेश बघेल

उत्कृष्ट शिक्षा की ओर बढ़ते कदम बढ़ाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के अंतर्गत भिलाई के बालाजी नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। जहाँ फर्राटेदार अंग्रेजी में सीएम को स्कूल के सुविधाओं के बारे में बताया। सीएम बघेल ट्वीट साझा करते हुए लिखा- "फर्राटेदार अंग्रेजी में बिटिया ने दी स्कूल की सुविधाओं की जानकारी भेंट-मुलाकात के दौरान भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री bhupeshbaghel को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा यागिनी देवांगन ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने स्कूल में बेहतर सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com