मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाहSocial media

Chhattisgarh: 25 मार्च को नरहरपुर में होगा मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में छत्तीसगढ़ के तीन विकसखण्ड चारामा, नरहरपुर और कांकेर के हितग्राही शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत आगामी 25 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर कांकेर के नरहरपुर में आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे छत्तीसगढ़ के तीन विकसखण्ड चारामा, नरहरपुर और कांकेर के हितग्राही शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी शामिल होंगे।

ये होंगे शामिल :

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, शामिल होंगे।

सम्पन्न कराया था 80 जोड़ों विवाह :

बता दें, इससे पहले बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन अम्बेडकर भवन आरंग में किया गया था। जिसमे प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे, और वर-वधु को शुभकामनाओ के साथ नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद भी दिया था। बता दें, इस योजना के तहत् गरीब परिवार की बेटियों का गरिमामय तरीके से विधि-विधान के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाता है। सामूहिक कन्या विवाह में 80 जोड़ों विवाह सम्पन्न कराया गया था। सामूहिक कन्या विवाह योजना में शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का वितरण किया गया।

बता दें इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अलावा अध्यक्ष नपा. आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पं. आरंग, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, अनिता थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, निशा मिश्रा जिला परियोजना अधिकारी, ऋषि बंजारे ब्लाक परियोजना अधिकारी आरंग, लता सिंह परियोजना अधिकारी मंदिरहसौद आदि अधिकारी शामिल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com