दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफा
दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफाRE

छत्तीसगढ़ी कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया यह आरोप

छत्तीसगढ़ी कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दिलीप षड़ंगी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफा।

  • पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ी कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दिलीप षड़ंगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। दिलीप षड़ंगी ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि, कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी कलाकारों को प्रोत्साहन नहीं दिया जा सका।

दिलीप षड़ंगी ने इस्तीफे में कही यह बात:

दिलीप षड़ंगी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, "निवेदन है कि मैं साढ़े पांच वर्ष पहले नौकरी छोड़कर कांग्रेस में कलाकारों की सेवा, एवं कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने हेतु कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया था। किन्तु लगातार पांच वर्षो तक मैं कांग्रेस के समर्थन में गाना बनाता रहा, गाता रहा, एवं कलाकारों के सम्मेलन हेतु लगातार प्रयास करता रहा।"

छत्तीसगढ़ी कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ी कलाकार और कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफा

उन्होंने आगे लिखा है कि, "इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, संस्कृति मंत्री एवं कई वरिष्ठ सम्माननीय कांग्रेसी नेताओं से निवेदन करता रहा किन्तु केवल आश्वासन मिला। किसी प्रकार का सहयोग नही मिला, जिस वजह से छत्तीसगढ़ के बहुत सारे कलाकार हमारी पार्टी से एवं हमारे सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से दूर होते गए। इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। अतः इस तारतम्य में मैं अपने आपको समस्त दायित्वों सहित कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र दे रहा हूँ। अतः मेरा त्याग पत्र स्वीकृत करें।"

बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य की 90 विधानसभा सीट में से कांग्रेस के खाते में सिर्फ 35 सीट ही आई हैं। वहीं, BJP ने 54 सीट पर जीत के हासिल की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com