छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाज
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाजRaj Express

हरेली तिहार से हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाज, रस्सा कस्सी में महिलाओं ने दिखाया दम

Chhattisgarhia Olympics 2023: जवाहर लाल नेहरु कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया।

हाईलाइट्स

  • हरेली तिहार मनाकर, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज।

  • इस अवसर पर अतिथियों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

  • नारियल फेंक और महिला रस्सा कस्सी के खेल से हुई शुरुआत।

Chhattisgarhia Olympics 2023: छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिला स्तरीय खेल का शुभारंभ रिमझिम फुहारों के बीच आज जवाहर लाल नेहरु कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीईओ ज़िला पंचायत लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर अनिल कुमार वाजपेयी, छन्नुलाल मार्कण्डेय, एसडीएम सुरुचि सिंह, डिप्टी कलक्टर, नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य ज़िला अधिकारी, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पारंपरिक खेल भी आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूट रहे: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे कहा कि हमारी लोककला और संस्कृति विलुप्त हो रही थी। वही, पारंपरिक खेल भी आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूट रहे। इस को मुख्यमंत्री ने महसूस किया और पारंपरिक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पिछले साल खेल का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। लक्ष्य बनाकर इसे पूरा करें, तभी आप लक्ष्य हासिल कर सकते है।

हरेली तिहार की दी शुभकामनाएं

संसदीय सचिव ने कहा कि से आज से पूरे छत्तीसगढ़ के साथ बेमेतरा ज़िले में भी हरेली तिहार का आयोजन हो रहा साथ ही छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलो का अगाज हो गया है। उन्होंने सभी को हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने नारियल फेंक और महिला रस्सा कस्सी का आनंद लिया।

खेल.कूद प्रतियोगिता का बेमेतरा ज़िले में जबरदस्त उत्साह

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत व कार्यक्रम की नोडल अधिकारीलीना मण्डावी ने स्वागत भाषण में कहा कि, आधुनिक परिवेश में काल के ग्रास बनते जा रहे छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ सरकार द्वारा की गई। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हो रही पारम्परिक खेलों और खेल.कूद प्रतियोगिता का बेमेतरा ज़िले में जबरदस्त उत्साह है। खेल जिला, संभाग,और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होंगी। इस बार दो नये खेल जुड़े हैं। अभी राजीव मितान क्लब के माध्यम खेल खेला गया।

यह भी पढ़ें।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाज
Chhattisgarhia Olympics 2023: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की आज से होगी शुरुआत, 30 लाख से ज्यादा लोग करेंगे पार्टिसिपेट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com