सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
सीएम बघेल के आज के कार्यक्रमRaj Express

मुख्यमंत्री बघेल आज कोण्डागांव जिले करेंगे दौरा, 213 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात

कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। इन कार्यक्रमों में सीएम बघेल कोण्डागांव वासियों को 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों (Development Works) का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे।

कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज कोण्डागांव जिले (Kondagaon) का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बेड़मा गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में सीएम बघेल कोण्डागांव वासियों को 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों (Development Works) का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम :

सीएम के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर (Police Ground Helipad Raipur) से हेलीकॉपटर द्वारा कोण्डागांव जिले के ग्राम बेड़मा (Bedma) के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.45 बजे से ग्राम बेड़मा के बाजार मैदान में आयोजित कार्यक्रम देवगुड़ी, मातागुड़़ी का सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित करेंगे।

पुस्तक विमोचन और पार्क परिकल्पना का प्रदर्शन :

इसके अलावा सीएम बघेल आज ‘डॉक्टर तुमचो दुआर‘ (Doctor Tumcho Dwar) के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile Medical Unit) को हरी झण्डी दिखाएंगे। सीएम बघेल यहां कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन, मांझीनगर बायोडायवर्सिटी पार्क (Manjhinagar Biodiversity Park) का परिकल्पना का प्रदर्शन और संभाग स्तरीय कलार समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके सीएम भूपेश बघेल ग्राम बेड़मा से दोपहर 2.20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर शाम 3 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में 213 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 61.83 करोड़ रूपये लागत के 445 कार्यों का लोकार्पण (Inauguration) और 151.93 करोड़ रूपये की लागत से 82 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन (Bhoomi Poojan) शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com