सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
सीएम बघेल के आज के कार्यक्रमRaj Express

मुख्यमंत्री बघेल आज लोरमी विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात

Bhet Mulakat Karyakram: शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे साथ ही चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

Bhet Mulakat Karyakram: प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सीएम बघेल (CM Baghel) आज मुंगेली (Mungeli) जिले की लोरमी विधानसभा (Lormi Assembly) क्षेत्र का दौरा करेंगे और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक (Feedback) लेंगे। चंदली (Chandli) में रीपा (Ripa) का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और खुड़िया में जैव विविधता पार्क का अवलोकन कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 8 मई को पूर्वान्ह 11 बजे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आभार कार्यक्रम (Abhar Program) में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम बघेल 11.45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे विधानसभा क्षेत्र लोरमी के ग्राम चंदली पहुंचेगे।

राजीव गांधी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

इसके बाद सीएम बघेल चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह की प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद सीएम बघेल 12.45 बजे चंदली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर ग्राम खुड़िया पहुंचेंगे और वहां 1 बजे मंदिर दर्शन तथा स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जैव विविधता पार्क (Biodiversity Park) का अवलोकन तथा हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात (Bhet Mulakat) कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे।

समाज के प्रतिनिधि मंडलों से करेंगे भेंट :

सीएम बघेल 3 बजे ग्राम खुड़िया से हेलीकॉप्टर द्वारा लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे। वे लोरमी के रेस्ट हाउस में 3.40 बजे से समाज के प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री 4.45 बजे लोरमी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com