आज बेरोजगारी भत्ता की तीसरी किश्त जारी करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, युवाओं को मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार 30 जून को और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे।
आज बेरोजगारी भत्ता की तीसरी किश्त जारी करेंगे CM भूपेश बघेल
आज बेरोजगारी भत्ता की तीसरी किश्त जारी करेंगे CM भूपेश बघेलSudha Choubey - RE

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार 30 जून को और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस राशि अंतरण निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा करेंगे। इसके तहत राज्य के 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं को 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि सीधे खातों में भेजी जाएगी।

बता दें कि, पिछले महीने राज्य सरकार ने 1 लाख 5 हजार 586 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता दिया था। इस महीने लगभग भत्ता पाने वाले बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ गई है। पिछले माह के मुकाबले इस बार 11 हजार 151 युवा ज्यादा हैं। बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है। शुक्रवार को अंतरित की जाने वाली तीसरी किश्त को शामिल करें, तो युवाओं के खाते में तीन महीनों में शासन द्वारा किया गया व्यय 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए होगा।

बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे भूपेश बघेल:

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान गुजराती समाज भवन टिकरापारा में दोपहर 3 बजे भारतीय जैन संगठना बिलासपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर समारोह में शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम दोपहर 4.10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस के बूथ चलो अभियान के तहत अनेक बूथों में पहुंचेंगे। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल तीन घंटे के प्रवास पर बिलासपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12:40 पर उनका हेलीकाप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपेड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग से टेलर सिटीमैन हाल आंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 22 राजेंद्र नगर के लिए रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com