CM बघेल का पहलवानों पर हुए लाठीचार्ज पर बड़ा बयान
CM बघेल का पहलवानों पर हुए लाठीचार्ज पर बड़ा बयानRaj Express

CM बघेल का पहलवानों पर हुए लाठीचार्ज पर बड़ा बयान, कहा- खेल चैम्पियनों पर हमले ये कैसा अमृतकाल है?

Wrestlers Protest: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। जिसमे सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर देश के अमृतकाल पर बड़ा सवाल खड़ा किया हैं।

Wrestlers Protest: जंतर- मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन पर देश की सियासत गरमाई हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। जिसमे सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर देश के अमृतकाल पर बड़ा सवाल खड़ा किया हैं।

यौन उत्पीड़न के मामले में सीएम बघेल का ट्वीट:

पुलिस के द्वारा पहलवानों पर किये गए लाठीचार्ज मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल किया है दिल्ली में हो रहे पहलवानों के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?

पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प :

दिल्ली के जंतर-मंतर में बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, पुलिस ने लाठीचार्ज भी की। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी के लिए बीते कई दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा हैं। ऐसे में बुधवार को देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमे लाठीचार्ज के दौरान विनेश और साक्षी जैसे मेडल जीतने वाले रेसलर्स रोने लगे। बजरंग पूनिया ने मैडल लौटाने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे वहीँ बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी।

चिट्‌ठी लिखकर कार्रवाई की मांग:

रेसलर्स बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) और दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) के नाम चिट्‌ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि यें पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज भी सुनवाई भी होनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com