सीएम बघेल ने अभियंता दिवस पर सभी को दी बधाई
सीएम बघेल ने अभियंता दिवस पर सभी को दी बधाईSudha Choubey - RE

सीएम बघेल ने अभियंता दिवस पर सभी इंजीनियरों को दी बधाई और शुभकामनाएं

CG News: हर साल 15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाया जाता है, जो समाज में इंजीनियरों के उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाने के लिए समर्पित है।

हाइलाइट्स-

  • आज मनाया जा रहा है अभियंता दिवस।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभियंता दिवस पर सभी इंजीनियरों को दीं बधाई।

  • सीएम ने कहा- मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की असाधारण दृष्टि और प्रतिभा ने भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है, जो समाज में इंजीनियरों के उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। वहीं, आज अभियंता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए सभी इंजीनियरों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की असाधारण दृष्टि और प्रतिभा ने भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की असाधारण दृष्टि और प्रतिभा ने भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। उन्हें आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है। सर विश्वेश्वरैया की कार्य के प्रति निष्ठा और समर्पण सबके लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है।"

मोहन मरकाम ने किया ट्वीट:

वहीं, मोहन मरकाम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित आधुनिक भारत के रचनाकार देश के महान अभियंता डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जन्म जयंती पर कोटि कोटि नमन करता हूँ। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले अभियंता दिवस के अवसर पर देश सेवा में समर्पित सभी अभियंताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ।"

बता दें कि, हमारे भारतीय इंजीनियर और भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस मनाया जाता है। सर एम. विश्वेश्वरैया ने अधिकतर योगदान इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में दिया है। भारत में सर एम. विश्वेश्वरैया को देश का सबसे महान इंजीनियर माना जाता है जो बांधों, जलाशयों और जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कर्नाटक में कृष्ण राजा सागर बांध सहित कुछ वास्तुशिल्प चमत्कारों के निर्माण में मदद की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com