36 विकास कार्यों का लोकार्पण
36 विकास कार्यों का लोकार्पण Raj Express

सीएम बघेल आज 72 करोड़ 35 लाख़ रूपए के 36 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Inaugurated Development Works: सीएम बघेल ने भाटापारा विधानसभा (Bhatapara Assembly) क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

Inaugurated Development Works: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम (Bhet Mulakat Karyakram) के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा के कड़ार गांव पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा (Bhatapara Assembly) क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन (Bhoomipujan) एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों (Development Works) का लोकार्पण (Inauguration) शामिल है।

सीएम बघेल ने किया लोकार्पण :

सीएम बघेल ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला पंजीयक एवं मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय बलौदाबाजार 76.56,जनपद पंचायत भाटापारा के स्कूल शिक्षा से अहाता निर्माण 10 लाख रूपये, शिक्षा विभाग द्वारा वि.खं. भाटापारा के बोडतरा में शास. हाई स्कूल भवन का निर्माण 75.23, डी.एम.एफ. मद से अहाता निर्माण, खेल मैदान में 5.00, गौठान पहुंच मार्ग सी.सी.रोड निर्माण कार्य 15.39, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 4.83, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 3.86, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 5.79, चैन लिंक्ड फेसिंग कार्य (गौठान में) 3.86 मनरेगा के तहत गौठान में सामुदायिक पशु शेड निर्माण कार्य 9.04, स्व सहायता समूह हेतु शेड 3.43, वर्मी टंका निर्माण 3.72, लोक निर्माण विभाग द्वारा भाटापारा बायपास मार्ग लं. 8.00 किमी का उन्नतिकरण 5542.53, खोखली से बीजाभाट मार्ग लं. 4.20 किमी पुल पुलिया सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

सीएम बघेल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा भाटापारा शहर को जोड़ने वाले 10 मार्गाे (लं. 37. किमी) में डामर मजबूतीकरण कार्य 1407.81 जनपद पंचायत सिमगा विधायक/सांसद मद योजनारंगमंच भवन उन्नयन कार्य (राधाकृष्ण मंदिर के पास) 2.00, रंगमंच निर्माण कार्य (दुर्गा चौंक)3.00, रंगमंच निर्माण कार्य (यादव पारा) 3.00, रंगमंच निर्माण कार्य (जैतखाम के पास ) 3.00, डी.एम.एफ मद के अंतर्गत सी.सी. रोड निर्माण कार्य महामाया चौंक से श्याम लाल वर्मा के घर तक केसदा 7.50, ग्रा.या.से.संभाग बलौदाबाजार द्वारा जिला खनिज न्यास निधी संस्थान डी.एम.एफ मद के अंतर्गत मितानीन भवन निर्माण कार्या सिमगा नगर 10 लाख रुपए के विकाश कार्यों की सौगात दी।

इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना जरहागांव 95.81,परसवानी (अ)91.02, खपरी (एस) 121.83, सेन्द्री 68.14, सेम्हराडीह 111.32, सूरजपुरा 155.35, मेकरी 101.82 सेमरिया घाट 113.06, रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना मोपका 172.02, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना के तहत विश्रामपुर 97.31, मनोहरा 132.36, लिमतरा 165.17, रोहर 195.62, दौरेंगा 149.18, दामाखेड़ा 132.55 लाख रूपये का भूमिपूजन शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

 36 विकास कार्यों का लोकार्पण
Indoor Stadium in Bhatapara: भाटापारा में भी बनेगा इंडोर स्टेडियम, CM बघेल भेंट-मुलाकात में की घोषणा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com