सीएम निवास में सरगुजा संभाग के मेहमानों को मुख्यमंत्री ने दिया लंच का निमंत्रण

CM Baghel Invites for Lunch: जिन ग्रामीणों के यहां भोजन किया था, उन्हें मुख्यमंत्री बघेल ने सपरिवार अपने रायपुर निवास (Raipur Niwas) में दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया है।
सीएम निवास में लंच
सीएम निवास में लंच Raj Express
Published on
1 min read

CM Baghel Invites for Lunch: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर निवास (CM House) में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Bhet Mulakat Karyakram) में मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग (Surguja) के दौरे में जिन ग्रामीणों के यहां भोजन किया था, उन्हें मुख्यमंत्री बघेल ने सपरिवार अपने रायपुर निवास (Raipur Niwas) में दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjit Bhagat), संसदीय सचिव (Parliamentary Secretary), क्षेत्र के विधायकगण भी उपस्थित हुए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत :

मुख्यमंत्री ने सभी मेहमानों का अपने निवास पर स्वागत करते हुए कहा कि मैने आप सबके घर भोजन किया था, जिस स्नेह और अपनत्व से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया उससे में अभिभूत हूँ। आपने तेंदू सहित अनेक फल, तरह तरह की भाजियां सरगुजा और जशपुर में हैं, अब तक नहीं खाया था। आज मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला। आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी पहली बार आए हैं। आप सभी का स्वागत है।

सीएम बघेल ने खिलाया छत्तीसगढ़ी भोजन :

मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास में सरगुजा से आए मेहमानों का पारम्परिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मूंग दाल का देहाती बड़ा, कढ़ी वाली भिंडी, लौकी चना दाल, मूंग भाटा आलू, टमाटर चटनी के जायके के साथ स्वागत किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव और डॉ विनय जायसवाल, विधायक रामपुकार सिंह, खेलसाय सिंह, गुलाब कमरो, पारसनाथ राजवाड़े भी इस अवसर पर उपस्थित हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

सीएम निवास में लंच
सीएम आज करेंगे दुर्ग जिले का दौरा, चतुःषष्टियोगिनी समारोह में होंगे शामिल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com