मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेलSudha Choubey - RE

सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 12 करोड़ 72 लाख रुपए का किया भुगतान

CM भूपेश बघेल ने आज गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को 12 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पशुपालक ग्रामीण, गौठानों से जुड़ी महिला समूह और गौठान समितियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को 12 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की।

बता दें कि, इस राशि में 1 जून से 15 जून तक क्रय किए गए गोबर के एवज में गोबर विक्रेताओं को 4 करोड़ 79 लाख रूपये, गौठान समितियों को 4.67 करोड़ रूपये और महिला समूहों को 3.26 करोड़ रूपये की लाभांश राशि का अंतरण किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को 475 करोड़ 95 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 20 जून को 12.72 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 488 करोड़ 67 लाख रुपए हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में स्वावलंबी गौठानों की भूमिका हर पखवाड़े आगे बढ़ती जा रही है। बीते कई पखवाड़ों से गोबर खरीदी के एवज में भुगतान की जा रही राशि में स्वावलंबी गौठानों की हिस्सेदारी 60 से 70 प्रतिशत तक रहने लगी है। आज की स्थिति में 60 फीसद से अधिक गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की राशि से गोबर एवं गौमूत्र की खरीदी के साथ-साथ गौठान के अन्य व्यय, स्वयं की राशि से कर रहे हैं।

एक जून से 15 जून तक गौठानों में कुल 2.40 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हुई है। जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को अंतरित की जाने वाली 4.79 करोड़ रुपये की राशि में से 1.90 करोड़ की राशि कृषि विभाग द्वारा तथा 2.89 करोड़ रुपये का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया जाएगा। स्वावलंबी गौठानों द्वारा गोबर खरीदी के एवज में अब तक 61.69 करोड़ रूपए का भुगतान स्वयं की राशि से किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com