दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल
दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल RE

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी पहुंचे CM बघेल, दीक्षांत परेड समारोह में हुए शामिल

रायपुर, छत्तीसगढ़: इसके बाद सीएम बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए हैं। सीएम बघेल यहाँ पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 8.50 बजे पुलिस अकादमी ग्राउण्ड हेलीपेड चन्दखुरी पहुंचें हैं। इसके बाद सीएम बघेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

दीक्षांत परेड समारोह
दीक्षांत परेड समारोह RE

12 वां दीक्षांत परेड समारोह

आज उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। सीएम भूपेश बघेल इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। राज्य पुलिस अकादमी पहुँचने के बाद सीएम भूपेश बघेल को परेड ने सलामी दी है।

सीएम भूपेश बघेल न मंच सम्बोधन :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप पुलिस अधीक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है, राज्य के नक्सली हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से भी अब अच्छे संकेत आने लगे है और यह सब पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली व मुस्तैदी से संभव हुआ है। विभाग के अधिकारियों ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से जो सकारात्मक स्थिति निर्मित की है, उसे नए अधिकारियों को और आगे बढ़ाना है व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में सद्भावना पूर्ण व्यवहार और समाधान का नजरिया होना चाहिए। पुलिस में युवा केवल आजीविका के लिए नहीं, अपनी माटी का कर्ज चुकाने की भावना के साथ आते हैं। जब पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम बघेल:

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 8.50 बजे पुलिस अकादमी ग्राउण्ड हेलीपेड चन्दखुरी पहुंचें और नेताजी सुभाचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के परेड ग्राउण्ड में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित हुए हैं। यहां उप पुलिस अधीक्षक बुनियादी प्रशिक्षण के बारहवें सत्र के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक किया जायेगा है।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेगें सीएम

इसके बाद सीएम बघेल मुख्यमंत्री सुबह 10.35बजे चन्दखुरी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.45 बजे कृषि महाविद्यालय हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com