बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे CM बघेल
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे CM बघेलSudha Choubey - RE

भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे CM बघेल, किया 'पौधारोपण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का बिलासपुर जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का आज लगातार दूसरा दिन है। बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलिपैड से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-अकलतरी पहुंचे। यहां हेलीपैड पर श्री बघेल का राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री एस कुमार एवं एसपी श्री संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया पुनीत कार्य है 'पौधारोपण:

भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अकलतरी स्थित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क परिसर में कदंब के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री के यहां आने से उनकी प्रतीक्षा में बेलतरा विधानसभा के अकलतरी रीपा में कार्यरत लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेश की प्रतिबद्धता इन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में देखने को मिला। वहीं, महिलाएं मुख्यमंत्री के लिए ताजी और हरी सब्जियों का उपहार लेकर आईं।

मुख्यमंत्री के लिए महिलाएं लेकर आई ताजी और हरी सब्जियों का उपहार:

महिलाएं मुख्यमंत्री के लिए ताजी और हरी सब्जियों का उपहार लेकर आईं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। सामने आई इस तस्वीर में सेलर गौठान से आई सरस्वती स्व-सहायता समूह की महिलाएं नज़र आ रही हैं। इनका समूह 3 एकड़ ज़मीन में जैविक खेती कर रहा है। अब तक इन महिलाओं ने 1 लाख की सब्जी बेचकर 70 हजार रुपये का लाभ अर्जित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। आज ये महिलाएं अपनी बाड़ी में उत्पादित ताजी और हरी सब्जियां मुख्यमंत्री को भेंट करेंगी, इस बात को लेकर ये बेहद उत्साहित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com