गोधन न्याय योजना के विभिन्न हितग्राहियों को ऑनलाइन जारी की गई राशि
गोधन न्याय योजना के विभिन्न हितग्राहियों को ऑनलाइन जारी की गई राशिSudha Choubey - RE

सीएम बघेल ने आज गोधन न्याय योजना के विभिन्न हितग्राहियों को ऑनलाइन जारी की राशि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के विभिन्न हितग्राहियों को 18 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की।

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के विभिन्न हितग्राहियों को जारी की राशि

  • जारी की हितग्राहियों को 18 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन

  • स्वावलंबी गौठानों की भूमिका बढ़ती जा रही है

  • अब तक 488.67 करेाड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है

रायपुर, छत्तीगढ़। छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना के विभिन्न हितग्राहियों को 18 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की। इस राशि में गोबर खरीदी के एवज में विक्रेताओं को ₹5.05 करोड़ का भुगतान सहित गौठान समितियों को ₹7.89 करोड़ एवं महिला समूहों को ₹5.53 करोड़ की लाभांश राशि का वितरण भी शामिल है।

बता दें कि, प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में स्वावलंबी गौठानों की भूमिका बढ़ती जा रही है। बीते कई पखवाड़ों से गोबर खरीदी के एवज में भुगतान की जा रही राशि में स्वावलंबी गौठानों की हिस्सेदारी 60 से 70 प्रतिशत तक रहने लगी है। आज की स्थिति में 60 फीसद से अधिक गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की राशि से गोबर एवं गौमूत्र की खरीदी के साथ-साथ गौठान के अन्य व्यय, स्वयं की राशि से कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक 488.67 करेाड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 जुलाई को 18.47 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 507.14 करोड़ रूपए हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है। राज्य में 30 जून 2023 तक गौठानों में 123.56 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com