कल से शुरू होगा कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
कल से शुरू होगा कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविरRaj Express

CM बघेल का बयान PSC में नहीं हुई कोई गड़बड़ी, युवा नेता के चक्कर में न पड़ें, पढ़ें और नौकरी लें

CM Baghel Statement: CM भूपेश बघेल ने कहा कि NSUI पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए। सरकार के काम और नीति को लेकर युवा लोगों के पास जाएं।

CM Baghel Statement: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल NSUI प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं की। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने कहा कि एनएसयूआई पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए। सरकार के काम और नीति को लेकर युवा लोगों के पास जाएं। इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि PSC में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। पहले उम्मीदवार शिकायत करते थे, अभी भाजपा वाले कर रहे हैं। युवा नेता के चक्कर में न पड़ें, पढ़ें और नौकरी लें। कोई शिकायत है तो दें, हम जांच को तैयार हैं।

बोल छत्तीसगढ़िया बोल का पोस्टर विमोचन :

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं, प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। परीक्षा शुल्क माफ की तो 3 गुना उम्मीदवार हो गए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पोस्टर विमोचन किया। बोल छत्तीसगढ़िया बोल का पोस्टर विमोचन हुआ। इसके साथ ही संभाग और प्रदेश स्तरीय प्रवक्ता का चयन होगा।

जनता ने बीजेपी को दिखाया आइना : सीएम बघेल

भूपेश बघेल ने इसके साथ ही लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर नहीं लड़ी थी। 2024 का चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई उपलब्धि नहीं है। भाजपा को नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच जाना चाहिए। हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को आइना दिखा दिया है।

चुनाव में NSUI की बड़ी भूमिका: CM भूपेश

सीएम भूपेश बघेल ने आगे मीडिया से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की। जिसमें सीएम बघेल ने कहा- चुनाव में NSUI की बड़ी भूमिका है। NSUI के कार्यकर्ता कई अभियानों के साथ छात्रों और युवाओं के बीच पहुंचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नशामुक्ति अभियान की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि नशामुक्त समाज हमारा उद्देश्य है। नशा व्यक्ति, परिवार, समाज को नुकसान पहुंचाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com