CM बघेल के आज के कार्यक्रम
CM बघेल के आज के कार्यक्रमRaj Express

CM बघेल आज साइंस कॉलेज ग्राऊंड में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में श्रमिक सम्मेलन और कांकेर में आयोजित कर्मा महोत्सव में शामिल होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) आज राजधानी रायपुर (Raipur) में श्रमिक सम्मेलन (Shramik Sammelan) और कांकेर में आयोजित कर्मा महोत्सव में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान (Science College Ground) में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस (International Labor Day) पर आयोजित ‘श्रमिक सम्मेलन‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम :

  • सीएम बघेल सोमवार दोपहर 12.00 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजित श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे।

  • सोमवार को सीएम भूपेश बघेल कांकेर जिले के मेला भाठा मैदान, टिकरापारा में आयोजित साहू समाज के जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं लोकार्पण कार्यक्रम में दोपहर 2.55 बजे शामिल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के मौके श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल लगभग एक लाख श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 47.12 करोड़ रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित करेंगे और आरंग और पाटन में श्रमिक सहायता केन्द्र (Labor Help Center) का शुभारंभ भी करेंगे।

श्रम दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों से की अपील। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

CM बघेल के आज के कार्यक्रम
International Workers Day: मजदूर दिवस पर श्रमवीरों को CM बघेल ने दी बधाई, जानें इसका इतिहास

बता दें, सीएम भूपेश बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर आयोजित ‘श्रमिक सम्मेलन‘ कार्यक्रम के बाद रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड हेलीपेड (Police Parade Ground Helipad) से हेलीकॉप्टर (Helicopter) द्वारा कांकेर के लिए रवाना होंगे और वहां मेला भाठा मैदान (Mela Bhatha Maidan) में साहू समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं लोकार्पण कार्यक्रम (Launch Event) में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.05 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर लौट आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com