CM भगवंत मान
CM भगवंत मानSocial Media

छत्तीसगढ़ में बुरे हालात हैं, अगर झाड़ू का बटन दबा दोगे तो किस्मत बदल जाएगी: CM भगवंत मान

छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता सम्मेलन में CM भगवंत सिंह मान ने कहा- हम यहां झूठे वादे करने नहीं आये, हम यहां ₹15 लाख आपके खातों में डलवाने नहीं आये। आज Chhattisgarh में बुरे हालात हैं।
Published on

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को आप कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल हुए और आप कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

हम यहां झूठे वादे करने नहीं आये :

छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता सम्मेलन में पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा- हम यहां झूठे वादे करने नहीं आये, हम यहां ₹15 लाख आपके खातों में डलवाने नहीं आये। आज Chhattisgarh में बुरे हालात हैं अंग्रेज़ो ने 200 साल ग़ुलामी दी, BJP-कांग्रेस बारी-बारी सरकार बना किश्तों में ग़ुलामी देती है। यहां रेत Mafia है? Punjab में भी था खनन Mafia है? Punjab में भी था Transport Mafia है? Punjab में भी था Punjab के 87% घरों में बिजली Bill Zero आता है! जब इस बार EVM के सामने जाओ अगर झाड़ू का button दबा दोगे, किस्मत बदल जाएगी।

हमसे पहले Congress की सरकार थी Punjab में Congress के एक मंत्री थे, जिसके घर से 2 Note गिनने वाली मशीनें मिलीं थी, जो Bank में होती हैं इनके हाल ये हैं कि इन्हें तो दफ़्तर पर लिखवा लेना चाहिए कि यहां MLA सस्ते में बिकते हैं।

Congress Exchange पार्टी बन गई है, अगर BJP को Govt बनाने के लिए MLAs कम पड़ते हैं तो कांग्रेस देती है। बड़े साहब(मोदी) कहते हैं कि केजरीवाल जी मुफ़्त की रेवड़ी बांट रहे हैं हम पूछना चाहते हैं कि 15 लाख का पापड़ किसने बेचा था?

School बनाने वाले को, अंदर कर दो? Mohalla Clinic बनाने वाले को अंदर कर दो? शाख से टूट जाएं हम वो पत्ते नहीं हैं आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहें जब आंधी आती है, तब वही पेड़ बच जाते हैं, जिनकी जड़ें मजबूत होती हैं।

भैंसे चोरी होने लगी तो लोग संत के पास गए संत ने कहा-चादर में से लोग निकालो जो चोर होगा वो मर जाएगा कोई नहीं मरा चादर जो चोरों ने पकड़ रखी थी देश की चादर BJP-Congress के हाथ में हैं चादर अपने हाथ में लेने से कोयला चोरी नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com