शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट किया
शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट किया Raj Express

जब भी 25 मई आता है हम सब का दिल भर जाता है : CM भूपेश बघेल

Jhiram Martyrdom Day: झीरम घाटी के शहीदों को नम आँखों से सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट कर प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने शपथ दिलाई।

Jhiram Martyrdom Day : गुरुवार को झीरम घाटी की दसवीं वर्षगांठ पर सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। यहाँ सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मान के शॉल और श्रीफल भेंट किया।झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और मुख्यमंत्री ने प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संबोधन :

झीरम घाटी की घटना को घटित हुए दस बरस हो गये। हर साल हम लोग झीरम के शहीदों को नमन करते है। जब भी 25 मई आता है हम सब का दिल भर जाता है। जो बच गए उन्होंने घटना को अपनी आंखों से देखा। वे बताते थे कि घटना कितनी भयावह थी।आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, इस घटना में शहीद हुए नेताओं ने परिवर्तन की बात कही थी। जिसका शुभारंभ सरगुजा से हुआ था। हमारे नेता कहते थे कि किसानों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना है। परिवर्तन का संकल्प लेने वाले हमारे सभी बड़े नेता हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने झीरम में अपनी शहादत दी है।

झीरम घाटी की दसवीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, आज नहीं तो कल ये सच्चाई सामने आएगी। केंद्र में हमारी सरकार होगी, निश्चित रूप से इसकी जांच में गति आएगी, और बहुत जल्दी अपराधी उनका जो स्थान है, वह पर पहुंच जाएगा। जब तक शहीद परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com