चकरभाठा पहुंचे CM बघेल
चकरभाठा पहुंचे CM बघेलSudha Choubey - RE

चकरभाठा पहुंचे CM बघेल, सरदार वल्लभभाई पटेल की छायाचित्र पर किया माल्यार्पण-दी कई सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चकरभाठा पहुंचे हैं।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चकरभाठा पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां छत्तीसगढ़ महतारी, छत्रपति शिवाजी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चकरभाठा में कहा कि, "कोई भी समाज जितना शिक्षित होता है, उतना ही जागरूक होता है और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।" उन्होंने सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक भवन हेतु 50 लाख रुपये की घोषणा की। इस अवसर पर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने समाज को साक्षर करने की बात कही।

हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में हुए शामिल:

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित हजरत मदारशाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां उनका दरगाह के खादिम अकबर अली ने साफा बांधकर स्वागत किया। भूपेश बघेल ने दरगाह पर संदल चादरपोशी कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। उन्होंने सैयद मदारशाह बाबा, सैयद अनवर अली शाह, सैयद मोहम्मद जाकिर शाह बाबा के सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती डॉ. रश्मि, विधायक श्री शैलेष पांडेय, महापौर श्री रामशरण यादव एवं पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

बिलासपुरवासियों को दी सौगात:

बिलासपुर के विकास में जुड़ा एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के तारबहार में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण कर आज बिलासपुरवासियों को सौगात दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहरवासियों को दी 25 हजार वर्गफीट में निर्मित मल्टीलेवल कार पार्किंग की सौगात। 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता वाले इस मल्टीलेवल कार पार्किंग का 16 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से किया गया है निर्माण, जिसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा बनाए गए हैं दो और फ्लोर।

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर विधानसभा के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com