छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयानSocial Media

कांग्रेस सरकार ने हमेशा अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम किया और भाजपा ने हमेशा उन्हें लूटा: सीएम बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का बयान सामने आया है, जिसमें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और ये बात कही...

हाइलाइट्स :

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सामने आया बयान

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा

  • CM ने कहा- कांग्रेस सरकार ने हमेशा अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम किया

CG News: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल तैयार हो चुका है ऐसे में कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे है। इसी कड़ी में आज रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का बयान सामने आया है, जिसमें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और ये बात कही...

CM बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, एक तरफ कृषि लागत बढ़ रही है क्योंकि पेट्रोल-डीजल और रासायनिक उर्वरक की कीमतें बढ़ रही हैं। दूसरी तरफ, अगर किसानों को MSP दर नहीं मिल रही है, तो उनकी आय दोगुनी कैसे हो गई? पिछली सरकार ने अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को छीन लिया। उनकी लाखों एकड़ जमीन उनसे छीन ली गई और कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप दी गई, यहीं छत्तीसगढ़ में। हमने जमीन वापस देने की बात की... कांग्रेस सरकार ने हमेशा अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम किया है और भाजपा ने हमेशा उन्हें लूटा है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे को भाजपा के दिखावा बताए जाने पर उन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हे बताना चाहिए कि भाजपा के लोगो का फिर कमेटी बनाकर विपक्ष शासित राज्यों में जाना क्या हैं। बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ आए, दूसरे विपक्ष शासित राज्यों में जाए तो ठीक हैं,लेकिन इंडिया गठबंधन के लोग अगर तीन माह से आग में जल रहे मणिपुर जाय तो वह दिखावा है,यह इनकी सोच है। उन्होने कहा कि अगर मान लिया जाय कि इसके पीछे चीन का हाथ है तो यह तो आपकी और बड़ी नाकामी है। उसे रोकने की जिम्मेदारी तो आपकी है।

उन्होने कहा कि राज्य की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के संसद में हाल ही में पारित विधेयक को लेकर भाजपा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है और बहुत बढ़ चढक़र बयानबाजी कर रही है जबकि यह उनकी सरकार के लगातार प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होने कहा कि मंत्री संसद में बयान दे रहे है कि इससे 72 हजार को लाभ मिलेगा जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव कह रहे है कि 10 लाख लोगो को लाभ होगा। दोनो एक ही पार्टी के है,किसका बयान सच है यह तो बताएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com