आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे CM बघेल
आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे CM बघेलSudha Choubey - RE

आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे CM बघेल, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के युवाओं से बहतराई इन्डोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इन्डोर स्टेडियम में किया गया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज बिलासपुर संभाग दौरा।

  • मुख्यमंत्री युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात।

  • बहतराई इन्डोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन।

  • आठ जिले के युवाओं की रहेगी मौजूदगी।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में वो युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहें हैं। बता दें, आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे। आज मुख्यमंत्री बिलासपुर संभाग के युवाओं से बहतराई इन्डोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इन्डोर स्टेडियम में किया गया है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले आठ जिले के युवाओं की मौजूदगी रहेगी। इस दौरान सीएम युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे एस.ई.सी.एल हेलीपेड, बंसत विहार बिलासपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वो वहां बहतराई स्टेडियम में दोपहर 12.10 बजे से आयोजित ’भेंट-मुलाकात- युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.25 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आएंगे।

जानकारी के अनुसार, आज होने वाले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में करीब आठ हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना जताई गई है। माना जा रहा है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से सीधी बात करेंगे व राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लेंगे। बता दें, मुख्यमंत्री इन दिनों युवाओं से लगातार बातचीत कर रहें हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़ सहित अन्य सभी युवा आज मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com