मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेलRaj Express

CM भूपेश बघेल आज राजनांदगांव और बेमेतरा का करेंगे दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Baghel Tour: रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.35 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला पहुंचेंगे, जहां आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

CM Baghel Tour: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज राजनांदगांव (Rajnandgaon) और बेमेतरा (Bemetara) जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम बघेल राजनांदगांव प्रवास के दौरान राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला (Singhola) में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव (Maa Bhaneshwari Jayanti Mahotsav) एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम (Mass Marriage Program) में शामिल होंगे। इस अवसर पर CM बघेल 35 करोड़ 79 लाख 86 हजार रूपए के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम बघेल मंगलवार को दोपहर 1.10 बजे रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.35 बजे राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला पहुंचेंगे। सीएम बघेल ग्राम सिंघोला के मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद CM भूपेश बघेल ग्राम सिंघोला से 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.30 बजे बेमेतरा जिले के भिंभौरी तहसील अंतर्गत ग्राम हसदा पहुंचेंगे। जहां वे हसदा के हाईस्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय संत गाडगे जी जयंती (Sant Gadge Ji Jayanti) एवं विशाल सामाजिक महाधिवेशन-2023 में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरान्ह 4.40 बजे हसदा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.55 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।

राजनांदगांव प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बघेल 35 करोड़ 79 लाख 86 हजार रूपए के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 22 करोड़ 16 लाख 80 हजार रूपए के 8 कार्यों का भूमिपूजन एवं 13 करोड़ 63 लाख 6 हजार रूपए के 3 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। शासन की विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत 40 हितग्राहियों को 9 लाख 78 हजार रूपए के सामग्री और चेक वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल के राजनांदगांव प्रवास के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत भेंट-मुलाकात दौरान की गई घोषणा के तहत 26 सामाजिक भवन एवं आहाता निर्माण के लिए 3 करोड़ 3 लाख रूपए की राशि का स्वीकृति आदेश पत्र हितग्राहियों को देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com