केंद्रीय मंत्री रेणुका की आदिपुरुष पर बैन की मांग
केंद्रीय मंत्री रेणुका की आदिपुरुष पर बैन की मांगRaj Express

राम के ननिहाल में आदिपुरुष पर लगाएं बैन, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने CM भूपेश बघेल से की मांग

Demand for Ban on Adipurush in CG: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा- मुझे सीएम से उम्मीद है कि वो भगवान श्री राम के ननिहाल में इस फिल्म को बैन करने के जल्द आदेश देंगे।

Demand for Ban Adipurush in CG: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर देशभर में एक ही स्वर में बैन करने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh) ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा- मुझे सीएम से उम्मीद है कि CM भगवान श्री राम के ननिहाल में इस फिल्म को बैन करने के जल्द आदेश देंगे।

रेणुका सिंह ने किया ट्वीट :

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है। पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा करती हूं कि, श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे।

रेणुका सिंह ने किया ट्वीट
रेणुका सिंह ने किया ट्वीट

आदिपुरुष का संवाद, भाषा सब अमर्यादित, स्तरहीन : सीएम बघेल

बीते दिन शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "आराध्य देव की छवि को बिगड़ने का काम किया जा रहा है। हनुमान, राम का चेहरा भक्ति से पूर्ण होता था। आज राम को युद्धक और हनुमान को एंग्री बर्ड जिस तरह दिखाया जा रहा है। फिल्म आदिपुरुष का संवाद, भाषा सब अमर्यादित, स्तरहीन है।" जो थियेटर बंद करते थे, आग लगाते थे, आज सब मौन हैं। पहले ये लोग जो भाषा बोलते थे, वही शब्द हनुमान जी से बुलवाया जा रहा है।

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज़ के बाद से फिल्म में किरदारों के प्रस्तुतिकरण के साथ-साथ डायलॉग को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com