रायपुर में कल प्रदर्शन
रायपुर में कल प्रदर्शनसांकेतिक चित्र

रायपुर में कल प्रदर्शन- प्रशिक्षित D.Ed व B.Ed संघ बेरोजगार युवाओ को करेंगे एकजुट

रायपुर, छत्तीसगढ़: सभी जिलों के बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाएंगे। छत्तीसगढ़ में रुकी हुई सरकारी भर्ती पर छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में प्रशिक्षित B.Ed और D.Ed संघ के नेतृत्व में 9 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाएंगे। छत्तीसगढ़ में रुकी हुई सरकारी भर्ती पर छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे, जिससे प्रदेश के काबिल बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

इन विभागो के पद हैं खाली :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार आरक्षण मामले को हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में लंबित बताकर पिछले एक साल से शिक्षक समेत सभी विभागो की भर्ती को रोककर रखा है। शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक, ADO, लाइब्रेरियन, पटवारी, एसआई, सहकारिता जैसे बड़े-बड़े विभाग के पद हैं, जिसमें हजारो की संख्या में पद खली पड़े है। इन पदों पर भर्ती न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

युवाओ को बेरोजगारी भत्ता की नहीं, रोजगार की जरुरत :

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने पर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के सचिव ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के युवाओ को बेरोजगारी भत्ता की नहीं, उचित रोजगार की जरुरत है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएम बघेल ने शिक्षा विभाग के 60 हजार से अधिक पदों की रिक्तता से सम्बन्धी जानकारी पेश की है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी विभाग में लाखों की संख्या में खाली पद है, जिस पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती करनी चाहिए, जिससे प्रदेश के सभी काबिल बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com