BJP on INDIA Block MahaRally
BJP on INDIA Block MahaRallyRaj Express

INDIA Block MahaRally : भ्रष्टाचारियों के समर्थन में इंडिया अलायंस की महा रैली - डिप्टी सीएम अरुण साव

BJP on INDIA Block MahaRally : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, हमने शुरुआत में ही कहा था कि यह वंशवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

हाइलाइट्स

  • INDIA Block MahaRally पर बयानबाजी जारी।

  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा - भ्रष्टाचारियों के समर्थन में है महा रैली।

BJP on INDIA Block MahaRally : रायपुर। दिल्ली में आयोजित इंडिया अलायंस (INDIA Block MahaRally) की रैली को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर वार कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया अलायंस (INDIA Block MahaRally) की रैली पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, वह जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं, वे उस व्यक्ति के समर्थन में यह रैली कर रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर की विपक्षी पार्टियों के नेता एकत्र होकर सभी नेता सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए रविवार को महारैली कर रहे हैं। इस रैली को इंडिया ब्लॉक महारैली (INDIA Block MahaRally) नाम दिया गया है। विपक्षी दल द्वारा आयोजित इस रैली पर बीजेपी द्वारा लगातार निशाना साधा जा रहा है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस रैली को 'परिवार बचाओं रैली' कहा तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- यह लोकतंत्र बचाना नहीं है, वे अपने-अपने भ्रष्टाचार बचाने की कोशिश कर रहे हैं ...इसलिए सभी भ्रष्टाचारी एक साथ आ रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही जांच के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

इंडिया अलायंस की रैली पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, हमने शुरुआत में ही कहा था कि यह वंशवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. यह रैली किसके समर्थन में है? वह जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं, वे उस व्यक्ति के समर्थन में यह रैली कर रहे हैं। इस देश की जनता देख रही है... और वे 4 जून को इसका परिणाम देंगे।

यह खबर पूरी पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

BJP on INDIA Block MahaRally
INDIA Block MahaRally को BJP ने बताया 'परिवार बचाओ' रैली, उद्धव ठाकरे ने कहा- इन्हें पता भी है इसका मतलब

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com