नेशनल हाइवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर
नेशनल हाइवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकरRaj Express

नेशनल हाइवे पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, लूटने पहुंची लोगों की भीड़

Diesel Truck Overturned: आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, बाल्टी, जर्किंग, डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, और डीजल को लूटने में लगे है।

Diesel Truck Overturned: छत्तीसगढ़ के बस्तर के कोड़ेनार इलाके में नेशनल हाइवे-30 (National Highway-30) पर डीजल (Diesel) से भरा टैंकर पलट गया है जिसे लूटने की लोगों में होड़ लगी है। टैंकर के पटलने से जाम की स्तिथि बन गई है। आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, बाल्टी, जर्किंग, डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, और डीजल को लूटने में लगे है।

यह है मामला :

दरअसल, नेशनल हाइवे-30 से देसल सप्लाई करने वाला ट्रक जा रहा था, तभी कोड़ेनार के पास अंधा मोड़ (Blind turn near Kodenar) आया और ड्राइवर से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हालांकि ड्राइवर सकुशल बाहर निकल आया, ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) को मामूली चोट आई है। ट्रक के पालते ही लोगों की भीड़ इकहट्टी हो गई। कुछ एक्सीडेंट (Accident) का वीडियो और फोटो लेने और कुछ डीजल लूटने। देखते ही देखते सड़क पर डीजल लूटने वाले लोगों का तांता लग गया। जिससे नेशनल हाइवे (National Highway-30) पर लगभग डेढ़- दो घंटे तक जाम लगा रहा।

पलटा डीजल से भरा टैंकर
पलटा डीजल से भरा टैंकरRE

पुलिस को दी सूचना :

भीड़ में मौजूद लोगों में से किसी ने इस पूरे घटना क्रम और जाम (Traffic Jam) की स्तिथि की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस (Police) नहीं आई तब तक आस पास के लोग और राहगीर हजारों लीटर डीजल लूट चुके थे। वहीं, दूसरी तरफ लोगों का आवागमन रुका हुआ था। पुलिस ने आने के बाद जाम को क्लियर करवाया फिर डीजल लूट रहे लोगों को हटाया। इसके बाद डीजल ट्रक (Diesel Truck) को हटाने के लिए कर्मचारियों को बुलाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com