हाथियों का उत्पात: जशपुर में हाथी ने सूंड में लपेटकर मां-बेटी को पटका, दोनों गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद यहां दशहत का माहौल बना हुआ है।
जशपुर में हाथी ने सूंड में लपेटकर मां-बेटी को पटका
जशपुर में हाथी ने सूंड में लपेटकर मां-बेटी को पटकाSudha Choubey - RE

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथियों का उत्पात।

  • जशपुर में हाथी ने सूंड में लपेटकर मां-बेटी को पटका।

  • घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल।

जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में हाथियों के उत्पात जारी है। आए दिन हाथियों के उत्पात की खबर सामने आती रहती है। छत्तीसगढ़ में कभी हाथियों के झुंड किसानों की फसल खराब कर दे रहे हैं, तो कभी तोड़-फोड़ मचाकर ग्रामीणों पर भी हमला कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर से खबर आई है कि, यहां हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार की सुबह हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है, हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करवा दिया है। अस्पताल हालचाल जानने पहुंचे फरसाबहार के एसडीएम सबाब खान ने रायगढ़ भेजने की व्यवस्था करवाई।

बता दें कि, कंदईबहार गांव में रहने वाली सुमिता पैंकरा (26 वर्ष) और पहाती बाई (47 वर्ष) सुबह शौच के लिए गांव के पास जंगल निकले थे। स्थानीय रहवासियों के अनुसार, इसी दौरान मां बेटी का सामना हाथियो से हो गया। हाथी को देखने के बाद वो दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन भाग नहीं पाए। जिसके बाद हाथी ने दौड़ा कर दोनों को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया। घायलों के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है। इस दौरान घायलों के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी हाथियों के आतंक की खबरें सामने आ चुकी है। इससे पहले भी हाथियों ने कई लोगों को घायल कर दिया है और हाथियों के हमले से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com