रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप
रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंपRaj Express

छत्तीसगढ़ में 10 मई के कार्यक्रम- रोजगार मेला और राजस्व अधिकारियों की बैठक

Programs of May 10 in CG: छत्तीसगढ़ में आगामी 10 मई में विभिन्न जिलों में प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं और शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

Programs of May 10 in CG : छत्तीसगढ़ में आगामी 10 मई में विभिन्न जिलों में प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं और शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके तहत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) रोजगार मेला (Employment Fair), छत्तीसगढ़ राजस्व अधिकारियों की बैठक (Chhattisgarh Revenue Officers) इसके साथ ही युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन भी हो रहा है।

बस्तर कांकेर में रोजगार मेला का आयोजन :

महिला आईटीआई कांकेर (Women ITI Kanker) में कार मैन्युफैक्चरिंग (Car Manufacturing) कंपनी सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) द्वारा 10 मई को सुबह 9.30 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेला का फायदा उठाते हुए जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक अपनी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आईटीआई प्रमाण पत्र (ITI Certificate) की मूल प्रति एवं 5 फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला आईटीआई कांकेर में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

नारायणपुर में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कलेक्टर अजीत वसन्त की अध्यक्षता में 10 मई 2023 को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक मे राजस्व अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

नारायणपुर में दो दिवसीय प्लेंसमेंट कैंप :

जिला रोजगार अधिकारी एम एल अहिरवार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 मई 2023 एवं 11 मई 2023 को समय सुबह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में किया जावेगा। इसके तहत सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 10वीं उत्तीर्ण, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, ए.एस.ओ के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, हाउसकीपिंग के लिए 8वीं, ड्राइवर एवं कुलीस के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा कुल प्राप्त (600) रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते है प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूची फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप
CG Government Programs: जांजगीर-चांपा में प्लेसमेंट कैंप और धमतरी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com