सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर और पप्पू ढिल्लन को मिली बड़ी राहत
सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर और पप्पू ढिल्लन को मिली बड़ी राहतRE

आबकारी घोटाला मामला: सुप्रीम कोर्ट से अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और पप्पू ढिल्लन को मिली बड़ी राहत

आबकारी घोटाले मामले में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और पप्पू ढिल्लन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों के गिरफ्तारी वारंट पर स्टे लगा दिया है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ से आबकारी घोटाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने।

  • अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और पप्पू ढिल्लन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत।

  • सुप्रीम कोर्ट ने तीनों के गिरफ्तारी वारंट पर स्टे लगा दिया है।

CG Excise Scam Case: रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित समेत पप्पू ढिल्लन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, आबकारी घोटाले मामले में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और पप्पू ढिल्लन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों के गिरफ्तारी वारंट पर स्टे लगा दिया है।

बता दें कि, आबकारी विभाग एफआईआर की जांच पर स्टे के बावजूद अंतरिम जमानत खारिज कर वारंट जारी करने का आर्डर ओवर रूल करने पर ईडी को कोर्ट ने फटकार लगाई है। मामले को लेकर बचाव पक्ष से वकील मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा। तीनो ही आरोपियों को कोर्ट ने अगले 6 हफ्ते की अंतरिम राहत दे दी है, जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच में मामले में सुनवाई हुई।

आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सबसे मई के शुरुआती सप्ताह में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लन को अरेस्ट किया था और कहा था कि, साल 2019 से 2022 तक 2000 करोड़ का शराब घोटाला किया। इसे दुबई में अपने साथी विकास अग्रवाल के जरिए खपाया। मामले में अनवर ढेबर समेत सभी की आरोपियों को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com