कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आज, CM बघेल, डिप्टी CM सिंहदेव समेत कई नेता होंगे शामिल
Congress Extended Meeting: रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में आज कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक होगी। ये बैठक राजीव भवन में दोपहर 3 बजे से होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे। इनके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्ष और मोर्चा संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI प्रदेश अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे।
शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।