भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में आग
भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में आगSocial Media

भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में लगी भीषण आग, शहर की तरफ भागे वन्य प्राणी

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के जिले कवर्धा के अंतर्गत भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में अचानक आग लग गई हैं। जिसकी वजह से जानवरों की जान को खतरा हैं।

कवर्धा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जिले कवर्धा के अंतर्गत भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में अचानक आग लग गई हैं। जिसकी वजह से जानवरों की जान को खतरा हैं। कुकदूर वन परिक्षेत्र के जंगल में भी आग की लपटें तेजी से फैल रही है, जो सैकड़ों बेशकीमती वृक्षों को अपने चपेट में ले रहा है।

शहर की तरफ भागे वन्य प्राणी :

आग भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन में लगी हैं, जिसका अर्थ हैं कि वन्यप्राणियों की सबसे सुरक्षित एरिया में कई जगहों पर आग तेजी से फैल रही है। यही कारण है कि आग से बचने वन्यप्राणी लगातार रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे है। यही नहीं पिछले 8 दिनों के भीतर रिहायशी इलाके में दो हिरणों की मौत हो चुकी है, वहीं शहरी इलाके में लगातार भालू देखे जा रहे है। इसके अलावा बीते दिनों जंगल से आया एक लकड़बग्घा ने एक युवक पर हमला भी कर दिया था। भीषण आगजनी से वन्यप्राणियों के साथ साथ आमलोगों के जान पर खतरा मंडरा रहा है। वही सैकड़ों बेशकीमती वृक्ष आगजनी से जलकर खाक हो रहे हैं।

रेंगाखार के खारा जंगल में भीषण आग

वनांचल क्षेत्र में इस तरह की घटना हर बार होती है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से वन्य जीव अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकल जाते है। कुछ दिन पहले जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य के केसदा जंगल और रेंगाखार के खारा जंगल में भीषण आग लग गई थी। आग लगाने से बेस किमती इमारती लकड़ी और पौधे जलकर खाक हो गए थे। आग की लपटों से पूरा जंगल धू-धू कर जल गया था। जल रहे जंगलों के आग से वन्य प्राणियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com