पूर्व CM रमन ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व CM रमन ने सरकार पर साधा निशानाRaj Express

पूर्व CM रमन ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को रिपोर्ट से मतलब नहीं सिर्फ राजनीति से मतलब है

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने गुरुवार को सीएम बघेल के झीरम घाटी हमले की जाँच पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने गुरुवार को सीएम बघेल (CM Bhupesh Baghel) के झीरम घाटी हमले (Jhiram Ghati Naxal Attack) की जाँच पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। झीरम मामले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने कहा कि जब NIA (National Investigation Agency) ने रिपोर्ट पेश कर दी, अब कांग्रेस को इसमे आगे काम करना था लेकिन कांग्रेस को रिपोर्ट से मतलब नहीं सिर्फ राजनीति करने से मतलब है।

सीएम बघेल पर साधा निशाना :

रमन सिंह ने कहा कि, मनमोहन सिंह की सरकार ने उस समय NIA का गठन किया था। मनमोहन सिंह ने 15 पृष्ठ की रिपोर्ट भी पेश की लेकिन भूपेश बघेल को संतोष नहीं था। जांच को आगे बढ़ाना था। इसलिए हमने प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई। इनकी रिपोर्ट गवर्नर को प्रस्तुत किए लेकिन भूपेश बघेल ने फिर 2 सदस्यीय कमेटी गठित की। ये पूरी प्रक्रिया थी। लेकिन जब देश की सबसे बड़ी संस्था NIA जांच कर रही तो इनको रिपोर्ट से कोई मतलब नहीं, सिर्फ राजनीति करने से मतलब है।

नए संसद भवन पर पूर्व सीएम :

वहीं नए संसद भवन (New Parliament House) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना दोहरा चरित्र न दिखाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का दोहरा चेहरा दिखता है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बुलाया। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का भूमि पूजन किया, उस समय अनुसूचित जनजाति के गवर्नर को न पूछा गया, न बताया गया। ये अनुसूचित जनजाति का अपमान है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सर्वोच्च स्थान पर सर्वोच्च सम्मान अनुसूचित जनजाति की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Scheduled Tribe President Draupadi Murmu) को दिया तो कांगेस पार्टी को पच नहीं रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com