G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग रायपुर में आज
G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग रायपुर में आजSudha Choubey - RE

G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग रायपुर में आज, इन देशों के महमान होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन की शुरुआत होगी। जिसके लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल, सड़कों और चौक-चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

हाइलाइट्स-

  • G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग रायपुर में आज।

  • सम्मेलन के लिए नया रायपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

  • कई देशों के महमान होंगे शामिल।

  • रायपुर के प्रमुख स्थलों पर जी-20 के लोगो के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को भी चित्रित किया गया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से G-20 सम्मेलन की शुरुआत होगी। जिसके लिए नवा रायपुर में एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल, सड़कों और चौक-चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से नया रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट तक छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। जी-20 की बैठक में छत्तीसगढ़िया रंग नजर आएगा, जिसमें खान-पान से लेकर कला-संस्कृति और होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ी अस्मिता की झलक दिखने को मिलेगी।

बता दें कि, विदेशी डेलिगेट्स का रविवार से छत्तीसगढ़ पहुंचना शुरू हो चुका है। ये सभी 18-19 सितंबर को रायपुर में होने वाली G20 समिट में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में इन विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ी लुगरा पहनी युवतियों ने सभी को तिलक लगाकर छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाया। एयरपोर्ट के बाहर करमा ददरिया नृत्य करते गीत गाते कलाकार नजर आए। कल नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत कई कंट्री के डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं।

बता दें, जी-20 बैठक को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी की है। पहले दिन दोपहर का भोजन अतिथियों को कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ी पकवान के साथ परोसी जाएगी। साथ ही छोटी टेबल-कुर्सी में बिठाकर अतिथियों को भोजन कराया जाएगा। संस्कृति विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। 18 और 19 सितंबर की दो दिन बैठक में जी-20 देशों के विशेष व्यंजन के साथ छत्तीसगढ़ पकवान भी हर समय उपलब्ध रहेगा।

वहीं, दो दिनों की बैठक में G 20 में शामिल देशों की आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जायगी। विदेशी मेहमान नवा रायपुर जंगल सफारी,मुक्तांगन, चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर का भ्रमण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com