चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार
चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार Raj Express

चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर पुलिस की गिरफ्त में, बिलासपुर न्यायालय में होगी पेशी

Chit Fund Company Director Arrested: मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली कंपनी (Chit Fund Company) का डायरेक्टर दुबई फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Chit Fund Company Director Arrested: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली चिट फंड कंपनी (Chit Fund Company) के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली कंपनी का डायरेक्टर दुबई फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी किया था। आरोपी को बिलासपुर न्यायालय (Bilaspur Court) में पेश होने के आदेश जारी कर दिए है।

12 जून को बिलासपुर न्यायालय में पेशी के आदेश :

तोरवा पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी को कोलकाता के न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उसे जमानत पर छोड़ा गया है। आरोपित को 12 जून तक बिलासपुर के न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया है। एएसपी राहुल देव शर्मा (ASP Rahul Dev Sharma) ने बताया कि रोज वैली कंपनी के डायरेक्टरों ने जिले के निवेशकों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया। इसके बाद निवेशकों की रकम लौटाने से पहले ही कंपनी के दफ्तर में ताला लगाकर फरार हो गए। निवेशकों ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की।

पहले बैरकपुर न्यायालय में किया था पेश :

यहां पर पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया। साथ ही इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी गई। इस पर एसपी संतोष कुमार सिंह (SP Santosh Kumar Singh) ने तोरवा पुलिस की एक टीम को कोलकाता रवाना किया। टीम ने आरोपित को हिरासत में लेकर कोलकाता के बैरकपुर न्यायालय (Barrackpore Court Kolkata) में पेश किया। न्यायालय ने आरोपित को जमानत पर रिहा करते हुए 12 जून तक बिलासपुर न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।

इस पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फरार डायरेक्टरों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि कंपनी का डायरेक्टर अभिजीत दत्ता (69) निवासी कोलकाता विदेश भाग गया है। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। आरोपी डायरेक्टर 27 मई को दुबई से कोलकाता आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com