रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छग में आयोजित होंगे कार्यक्रम
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छग में आयोजित होंगे कार्यक्रमRE

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर छग में आयोजित होंगे भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या में आयोजित किये जा रहे 'रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव' के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हाइलाइट्स-

  • 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन।

  • प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में आयोजित होंगे भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम।

रायपुर, छत्तीसगढ़। रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी (सोमवार) को होने जा रहा है। इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह से पहले अयोध्या शहर को भव्य तरह से सजाया गया है। वहीं, रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को देश के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं, अयोध्या में आयोजित किये जा रहे 'रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव' के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बता दें कि, रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राम वनगमन पथ के स्थलों पर भी आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम। आम जनता, मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से आयोजित होंगे कार्यक्रम। प्रत्येक जिला मुख्यालय और विकासखण्ड स्तर के कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में होंगे कार्यक्रम। मंदिरों में मानस गायन, दीप प्रज्जवलन, दीपदान जैसे कार्यक्रम होंगे आयोजित। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आज मुख्य सचिव ने वर्चुअल बैठक में आयोजन के संबंध में कलेक्टरों की बैठक ली।

संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने बैठक में बताया कि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से किए जाएं। इन संस्थानों के साथ समन्वय और सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

प्रत्येक विकासखण्ड स्तर में कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलन, दीपदान एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जाए। मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय में कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में आयोजित किये जाएं। बैठक में राज्यभर के संभागायुक्त और कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com