राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच सिल्वर अवार्ड
राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच सिल्वर अवार्डRaj Express

छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग को मिला राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच सिल्वर अवार्ड, CM बघेल ने जताई खुशी

रायपुर, छत्तीसगढ़। विभाग को यह अवार्ड देश के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के साथ प्रतियोगिता करते हुए कई चरणों की प्रस्तुतिकरण, वोटिंग एवं उपलब्धियों के कारण प्रदान किया गया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। उच्च शिक्षा विभाग को छत्तीसगढ़ के ‘‘प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन‘‘ (Project Assessment and Accreditation) को देश की प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड (Skoch Silver Award) प्रदान किया गया है। विभाग को यह अवार्ड देश के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के साथ प्रतियोगिता करते हुए कई चरणों की प्रस्तुतिकरण, वोटिंग एवं उपलब्धियों के कारण प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को ‘‘प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन‘‘ को स्कॉच सिल्वर अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। सीएम बघेल ने खुशी जताते हुए ट्वीट कर कहा- राष्ट्रीय स्तर पर चमका छत्तीसगढ़ का शिक्षा मॉडल उच्च शिक्षा विभाग को ‘‘प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन‘‘ के लिए मिला प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड मुख्यमंत्री श्री bhupeshbaghel एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री @umeshpatelcgpyc ने दी बधाई और शुभकामनाएं #छत्तीसगढ़_सरकार_भरोसे_की_सरकार #CGModel #Chhattisgarh

सीएम बघेल ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी
सीएम बघेल ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी CG CMO Twitter Handle

उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक के द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डों के अनुरूप शैक्षणिक अधोसंरचना एवं अकादमिक स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर नैक से संबद्धता प्राप्त करने का अभियान प्रारंभ किया है। जिसमे कुल 211 अहर्ता प्राप्त शासकीय महाविद्यालयों में से 197 शासकीय महाविद्यालयों का नैक से मूल्यांकन कराकर छत्तीसगढ़ देश में सर्वाेच्च स्थान पर है।

सरकार के निरंतर प्रयास से कॉलेज में प्रवेश लेने वालों छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहां 2018-19 के आकड़ों को देखा जाये तो लगभग 2 लाख 26 हजार 373 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश लिया वहीं यह संख्या वर्ष 2022-23 में 48 प्रतिशत बढ़कर 3 लाख 35 हजार 139 हो गई है। जो कि 2018-19 की तुलना में एक लाख 8 हजार 766 अधिक है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीते 4 सालों में प्रदेश में 33 नवीन शासकीय एवं 76 अशासकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com