छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह - PM मोदी ने देश को मजबूत करने के साथ आतंकवाद से बचाया

BJP Election Campaign : केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार करने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ पहुंचे और जनसभा को सम्बोधित किया।
छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह
छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाहRaj Express

हाइलाइट्स

  • खैरागढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की चुनाव प्रचार जनसभा।

  • गृहमंत्री शाह ने भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पर साधा निशाना।

  • कहा - महादेव ऐप घोटाले से पूरे देश में भूपेश काका प्रसिद्ध।

BJP Election Campaign : छत्तीसगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत किया है और आतंकवाद से बचाया है। बीजेपी कभी भी आरक्षण खत्म नहीं करेगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। छत्तीसगढ़ में 3 साल में नक्सलवाद का सफाया सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल दें। यह बात केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में आगे कहा कि, 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई। मोदी जी ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर रामलला को अपने भव्य मंदिर में विराजमान करने का काम किया। आज रामलला के दर्शन के लिए रोजाना लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। 17 तारीख को भगवान राम का जन्मदिन है, रामनवमी है। 500 साल बाद पहली बार रामलला अपने मंदिर में जन्मदिन मनाएंगे।

गरीबों के घरों में नल से पहुंचा जल

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने छत्तीसगढ़ को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपये दिये। 72 हजार करोड़ रुपये में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हुआ, 25 हजार करोड़ रुपये में सड़कें बनीं, रेलवे को 45 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गये। 38 लाख लोगों को मिला 'पीएम किसान' का लाभ। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगभग 40 लाख गरीबों के घरों में नल से जल पहुंचा। विष्णु सरकार को बधाई। केंद्र ने तो 2183 रुपये धान का दिया है लेकिन इन्होंने 3100 रुपये भुगतान किया और 2 साल का बकाया बोनस भी देने का काम किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश काका (Bhupesh Baghel) की सरकार में नक्सल के खिलाफ आंदोलन कम हो गया। विष्णु, विजय की सरकार के नेतृत्व में 56 नक्सलवादियों को मार गिराया, 150 गिरफ्तार हुए, 250 सरेंडर कर दिए। मोदी जी ने नक्सल को देश से समाप्त किया, सिर्फ कुछ छत्तीसगढ़ में बचा है। तीसरे कार्यकाल में वो भी खत्म कर देेंगे।

भूपेश बघेल को हराकर घर भेजने का काम करो

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, भूपेश काका (Bhupesh Baghel) का भ्रष्टाचार से पेट नहीं भरा तो राजनांदगांव से सांसद बनाना चाहते हैं। विधानसभा में हराया, उससे ज्यादा मतों से भूपेश बघेल को हराकर घर भेजने का काम करो। महादेव ऐप से पूरे देश में लोग भूपेश काका (Bhupesh Baghel) को जानते हैं, अभी अभी इस राज्य की जनता ने इनको करारी हार दी है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में जनता ने सबसे बड़ी विजय हमारे विष्णु देव साय जी को बहुमत देने का काम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com