मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर Raj Express

भगवान राम के ननिहाल में भगवान राम के ससुराल से आयी हूं: मैथिली ठाकुर

Ramayana Festival Closing Ceremony: रामायण महोत्सव में भजन संध्या (Bhajan Sandhya) के शुरुआत में मैथली ने यह बात सभा में शिरकत किये अतिथि और श्रोतागण को सम्बोधित करते हुए कही।

Ramayana Festival Closing Ceremony: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव (National Ramayana Festival) के समापन अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने ‘जय जोहर‘ सम्बोधन के साथ शुरूआत करते हुए कहा कि भगवान राम के ननिहाल में भगवान राम के ससुराल से आयी हूं। छत्तीसगढ़ में हुए रामायण महोत्सव में भजन संध्या (Bhajan Sandhya) के शुरुआत में मैथली ने यह बात सभा में शिरकत किये अतिथि और श्रोतागण को सम्बोधित करते हुए कही।

श्रीराम के मिथला प्रवास का सुन्दर वर्णन मैथिली के गीतों में :

मैथिली ने लोक गीतों से श्रीराम के मिथला प्रवास का सुन्दर वर्णन किया गया। मिथला में लोक गीतों में मासूम शरारत होती है। यही जनकपुर में आने पर मिथला के अतिथियों के साथ होता है। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में विश्वामित्र और राजा दशरथ से भी प्रश्न कर लिया, कि लोग अपने राजाओं से कितने करीब होते थे। मैथिली ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में अद्भुत प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अतिथियों ने मंच पर पहुंचकर मैथिली ठाकुर को पुष्पगुच्छ एवं रामचरित मानस की प्रति भेंटकर सम्मानित किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

मैथिली ठाकुर
न कैकयी राम को निर्वासन देती, न वो आपको प्राप्त होते, इस भूमि में प्रभु के चरण पड़े: कुमार विश्वास

छत्तीसगढ़ ने बनाया रिकार्ड :

छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भर के 13 राज्यों के 17 कलाकारों के दल ने भाग लिया था, इसमें कुल 375 कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी थी। यह अरण्य कांड सबसे ज्यादा कलाकार और सबसे ज्यादा समय तक चलने के लिए काफी चर्चा में रहा। इस अरण्य कांड में 765 मिनट की प्रस्तुती दी गई थी। यह कार्यक्रम सबसे ज्यादा समय तक चला और इसमें बड़ी संख्या में कलाकारों ने हिस्सा लिया इस कारण से इस कार्यक्रम का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड (Golden Book of World Record) में दर्ज किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

मैथिली ठाकुर
छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com