2 नोटिस के बाद चलाया बुल्डोजर
2 नोटिस के बाद चलाया बुल्डोजर Raj Express

अभयारण्य की जमीन पर 12 सालों से था अवैध कब्जा, 2 नोटिस के बाद चलाया बुल्डोजर

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। उदंती सीतानदी अभयारण्य (Udanti Sitanadi Sanctuary) की जमीन लोगों ने बीते 12 सालों से अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा जिस पर आज एक्शन लिया है।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के अभयारण्य प्रशासन (Sanctuary Administration of Chhattisgarh) ने शनिवार को अवैध कब्ज़ा धारियों की झोपड़ियों पर बुल्डोजर (Bulldozer) चलवा दिया है। उदंती सीतानदी अभयारण्य (Udanti Sitanadi Sanctuary) की जमीन लोगों ने बीते 12 सालों से अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा जिस पर आज एक्शन लिया है। इससे पहले प्रशासन ने 2 बार नोटिस जारी कर जगह खाली करने के आदेश दिए थे।

वन अधिनियम तहत पीओआर किया दर्ज :

अभयारण्य प्रशासन ने कड़ी में इंदगांवा रेंज (Indgaon Range) के कक्ष क्रमांक 1239 व 1243 में अवैध रूप से बनाए गए कच्ची झोपड़ियों को तोड़ जमीन से कब्जा हटाया है। विभाग के उप निदेशक वरुण जैन (Deputy Director Varun Jain) ने बताया कि अतिक्रमण प्रभावित इलाके (Encroachment-Affected Area) का विधिवत सेटेलाइट इमेज (Satellite Images) से मिलान के बाद 70 लोगों के खिलाफ 11 व 12 अप्रैल को वन अधिनियम (Forest Act) तहत पीओआर (PRO) दर्ज किया गया था। 19 अप्रैल को सभी आरोपियों को नोटिस तामील कर जवाब मांगते हुए कब्जा खाली करने के लिए कहा गया था।

दोबारा भेजा नोटिस :

इस दौरान 2 मई को दोबारा नोटिस दिया गया। इस पर 15 मई तक 58 परिवार ने अवैध कब्जा छोड़ कर अपने मूल जगह चले गए। लेकिन 12 लोगों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही कब्जा खाली किया था। जिसके बाद आज शनिवार को विधिवत बेदखली की कार्रवाई की गई। बता दें कि अभयारण्य प्रशासन ने बीते 3 महीनों में अभियान चलाकर इंदगाव व तौरेंगा रेंज में 00 हेक्टेयर पर किए कब्जे को हटाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com