भिलाई में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्ति
भिलाई में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्तिRE

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्ति, आक्रोश में लोग

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां भिलाई जिले के कैंप के संतोषी पारा-2 गणेश चौक के पास मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक मूर्तियां खंडित कर दी।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्ति।

  • मामले को लेकर आक्रोश में हैं लोग।

भिलाई, छत्तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां भिलाई जिले के कैंप के संतोषी पारा-2 गणेश चौक के पास मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक मूर्तियां खंडित कर दी। इसमें शंकर पार्वती की मूर्ति शामिल है। मंदिर की मूर्तियां खंडित मिलने पर इलाके में रोष फैल गया। गुस्‍साए लोगों ने मूर्तियों के खंडित होने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला छावनी थाना क्षेत्र है, जहां असामाजिक तत्वों ने नवरात्रि से पहले मां पार्वती की मूर्ति के साथ छेड़-छाड़ कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। मूर्ति खंडित करने के साथ ही बदमाशों ने देव प्रतिमा के वस्त्र भी उतार दिए। जैसे ही लोगों ने खंडित प्रतिमा देखी, तो वो आक्रोश में आ गए। वहीं, जब स्थानीय महिलाओं की नजर पड़ी तो उन्होंने देवी को वापस वस्त्र पहनाए और मामले की सूचना पुलिस को दी।

CCTV से आरोपितों की तलाश में पुलिस:

बता दें कि, लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपित का सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा के तहत प्राथमिकी कर ली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com