छत्तीसगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लगाई विधायकों की क्लास, विधानसभा कार्यप्रणाली के सिखाए गुर

Chhattisgarh Assembly Awareness Programme : इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे।
Chhattisgarh Assembly Awareness Programme
Chhattisgarh Assembly Awareness ProgrammeRaj Express

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ।

  • वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को किया संबोधित।

  • लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, सदन के भीतर गरिमापूर्ण आचरण जरूरी।

Chhattisgarh Assembly Awareness Programme : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों की राजनैतिक क्लास लगाई है। नवनिर्वाचित विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वो प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन संविधान का मंदिर है अतएव सदन के भीतर गरिमापूर्ण आचरण बहुत जरूरी है। विधानसभा के नियमों और संसदीय परंपराओं की जितनी गहराई से जानकारी होगी, अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने में आपको उतना ही लाभ होगा। केवल अपने क्षेत्र की समस्याएं न रखें अपितु राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए पूरे प्रदेश से जुड़े मुद्दे विधानसभा में रखें।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भगवान श्रीराम के ननिहाल में आये सभी अतिथियों का मैं अभिनंदन करता हूँ। यह दो दिवसीय कार्यक्रम विधायकों के लिए काफी उपयोगी होगा। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से विधायकों को काफी कुछ सीखने मिलता है। प्रबोधन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आये हैं। हम उनका अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम के शुरूआत में विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने विस्तार से प्रबोधन कार्यक्रम की जानकारी दी। स्वास्थ्य बेहतर नहीं होने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह की अनुपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उनका संदेश विधायकों को बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com