छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलRE

आज "मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना" का शुभारंभ, तीन एकड़ में सीएम बघेल करेंगे पौधारोपण

आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ किया जायेगा।

रायपुर। आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर विभिन्न वनमंडलों में ‘मुख्यमंत्री वृक्षसंपदा योजना‘ के हितग्राहियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में वृक्षों के व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की संभावनाओं को देखते हुए इस योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत किसानो की आय बढ़ाने के उद्देश्य से किसानो की सहमति पर उनके भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है। बता दें, वृक्ष सम्पदा योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान तीन एकड़ क्षेत्र में 575 पौधों का रोपण कर किया जाएगा। इसमें नीलगिरी पौधों समेत सागौन के पौधे भी शामिल हैं। इस योजना से किसानों की आय बढ़ेगी।

इस योजना के तहत 400 से ज्यादा लोगो चयन:

वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय के बताये अनुसार, धमतरी जिला में इस योजनान्तर्गत 466 हितग्राहियों का चयन किया गया है। इन हितग्राहियों के 685 एकड़ भूमि में चार लाख दो हजार 253 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस योजना के तहत जिन हितग्राहियों के यहां सिंचाई सुविधा उपलब्ध है, उनके यहां रोपण 21 मार्च विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर किया जाएगा तथा जिन हितग्रहियों के सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, उनके यहां रोपण जुलाई 2023 में किया जाएगा। धमतरी जिला में विश्व वानिकी दिवस पर 13 हितग्राहियों के 29 एकड़ में 12 हजार 643 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसमें क्लोनल, नीलगिरी, टिशू कल्चर बांस, टिशु कल्चर सागौन, साधारण सागौन प्रजाति के पौधे शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
विश्व वानिकी दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामाएं देते हुए सीएम बघेल ने लिया ये संकल्प

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com