IT Raid In Chhattisgarh
IT Raid In ChhattisgarhRaj Express

IT Raid CG : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में IT ने मारा छापा, कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यापारी के ठिकानों पर कार्रवाई

IT Raid In Chhattisgarh : इनकम टैक्स की ये कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग - भिलाई में चल रही है। आईटी ने अनाज व्यपारियों और कोल्ड स्टोरेज ठिकानों पर छापा मारा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • इंदौर और नागपुर से लगभग 200 अधिकारियों की टीम रेड करने पहुंची।

  • आईटी की टीम लैपटॉप, कम्प्यूटर्स और डाक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है।

  • आयकर विभाग के साथ एमपी पुलिस और CRPF की टीमें मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। इनकम टैक्स की ये कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग - भिलाई में चल रही है। आईटी ने अनाज व्यपारियों और कोल्ड स्टोरेज ठिकानों पर छापा मारा है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर और नागपुर से लगभग 200 अधिकारियों की टीम पहुंची है। समता शॉपिंग आर्केड के एग्रो ट्रेड वेंचर्स, सिलतरा, तेलघानी नाका कुशालपुर में इनकम टैक्स की टीमें पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के साथ एमपी पुलिस और CRPF की टीमें मौजूद हैं। दूसरे राज्यों से भी तार जुड़े होने की खबर है।

दरअसल, कोल्ड स्टोरेज और गोदामों में अनाज की बोरियां रखी गई हैं। इनका स्टॉक मेन्टेन नहीं किया गया है। इसमें सभी कोल्ड स्टोरेज संचालकों से पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग को जांच में जेवर और कैश मिला है। जिसकी जांच जारी है। आयकर विभाग की टीम ने दोपहर में छापा मारा था। आईटी की टीम लैपटॉप, कम्प्यूटर्स और डाक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com