IT Raid in CG
IT Raid in CGRE-Bhopal

IT की छत्तीसगढ़ के स्टील कारोबारी अजय सिंघल के घर पर रेड, सुबह से कार्रवाई जारी

IT Raid in CG : इसके अलावा राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। बुधवार सुबह से कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई जारी है। इन कारोबारियों में रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल भी शामिल हैं। इनके घर और ऑफिस में आज सुबह से ही इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई थी। बुधवार की सुबह ही इनकम टैक्स की कई टीम इनके ऑफिस शंकर नगर में और घर खमारडीह पहुंची है। इसके अलावा राइस मिल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां भी इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई है। खबर अपडेट की जा रही है।

इनकम टैक्स की रेड पर सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया :

सुबह से जारी इस रेड पर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इनकम टैक्स के ऑफिसर्स को अपना ठिकाना लोकसभा चुनाव तक छत्तीसगढ़ में ही बनाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि "रायपुर में आज इनकम टैक्स की रेड हुई है। इससे पहले भी प्रदेश में लगातार आईटी और ईडी की कार्रवाई होती रही है। चुनाव नजदीक आ रहा है। और मैंने पहले ही बोला था कि ईडी के अधिकारी यहां परमानेंट आने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फ़रवरी मार्च तक जब तक लोकसभा चुनाव ना हो जाए, तब तक बच्चों का भी परीक्षा हो जाएगा। अब इनकम टैक्स वाले भी अपना ठिकाना वग़ैरह, किराये का मकान देख लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com